उत्तराखंडराज्य

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने की श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम में उच्चीकृत किये जाने के लिए प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावो की जन सुनवाई

श्रीनगर : नगर पालिका परिषद श्रीनगर को नगर निगम के नाम से उच्चीकृत किए जाने हेतु प्राप्त अपत्तियों/सुझाओं की जन सुनवाई, आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में तहसील सभागार श्रीनगर में की गई। गठित समिति को 439 अपत्ति/सुझाव लिखित रूप में प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने आपत्ति/सुझाव कर्ता की विषय को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि लिखित रूप में सभी प्राप्त आपत्ति/सुझाव का तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर शासन अवगत कराई जाएगी।

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने नगर पालिका परिषद, श्रीनगर को नगर निगम के नाम से उच्चीकृत किये जाने हेतु प्राप्त आपत्तियों/सुझावों की शिकायत कर्ता को पूरी समय देकर उनकी आपत्ति/सुझाव को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि सभी के बातों को ध्यान में रखते हुए उनका तथ्यात्मक रिपोर्ट प्राप्त की जाएगी। कहा कि सभी बिंदुओं का निस्तारण हेतु शासन को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतकर्ताओं द्वारा मनरेगा एवं नगर निगम बनने से टैक्स में वृद्धि सहित अन्य शिकायतें शामिल है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, अ.अ. नगर पालिका परिषद श्रीनगर रोहिताश शर्मा, आपत्ति कर्ता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनगर पूनम तिवारी, ब्लॉक प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री, मोहन चन्द्र गायत्री, संजय कुमार, ममता देवी सहित प्रदीप तिवारी, कविता रावत, अभिषेक, रेखा अग्रवाल, यशोदा देवी, राकेश भण्डारी, हरि सिह मिया, राजेन्द्र मोहन अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button