पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने रविवार को धुमाकोट में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तत्पश्चात धुमाकोट तहसील का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्याे का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कुछ कार्य पटलों में कार्य सही तरीके से संपादित नही होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को संबंधित कार्मिकों के अवशेष कार्यों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। कहा कि प्रत्येक कार्मिक को आंवटित कार्यों की सूची डिस्प्ले करें, साथ ही सभी के पास कार्य पुस्तिका अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने अभिलेख पटल, डब्लूवीएन पटल, आरके पटल, खतोनी संग्रह कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों में कार्य पूर्ण न होने पर उन्होंनेे पेशकार का स्पष्टीकरण, जबकि राजस्व लेखाकार के 02 माह से लगातार अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण तलब व वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने धुमाकोट तहसील के निरीक्षण के दौरान कार्मिकों की सेवा पुस्तिका पूर्ण न भरे होने पर संबंधित कार्मिक को पूर्ण रूप से भरने के निर्देश दिये। उन्होंने आरसी पंजिका को नियमित प्रारूप पर न भरे जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील के समस्त कार्मिकों को उनके द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों को समयान्तर्गत सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने रेवन्यू भवन की जानकारी पंजिका में दर्ज न होने पर सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर पंजिका में दर्ज कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि तहसील के समस्त भवनों की पैमाइस करें तथा अतिक्रमण है तो उसका विवरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उन्होंने सीएम राहत कोष की जानकारी लेते हुए तहसीलदार को निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों को चैक वितरण किया गया है उसका सत्यापन कर आख्या प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने एसडीएम को उपजिलाधिकारी मजिस्ट्रेट न्यायालय धुमाकोट में लंबित पड़े मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आरके पटल निरीक्षण के दौरान खतोनी एवं भूमि वादों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पटल प्रभारी एवं उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को मामलों की निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने अभिलेख कक्ष में संरक्षित दस्तावेज का रख-रखाव का अवलोकन करते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धुमाकोट प्रमोद कुमार, राजस्व निरीक्षक प्रियंका, वाईएस बड़थ्वाल सहित अन्य उपस्थित थे।