उत्तराखंडराज्य

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने पौड़ी विधानसभा के पोलिंग बूथों का किया औचक निरीक्षण

पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा आज विधान सभा पौड़ी के अन्तर्गत नगर क्षेत्र के पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों के बाहर मतदाता जागरूकता संबंधी सूचना पट्ट लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि मतदाताओं को सुविधा हो।

इस दौरान उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं एवं नए वोटर की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फॉर्म 06 भरवाकर उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करना सुनिश्चित करें। कहा कि जो अपने घरों से बाहर दूसरे स्थान पर हैं, उनसे सम्पर्क कर ऑनलाइन फॉर्म भराकर तथा जरूरी कागज ऑनलाइन मंगवाना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने नगर क्षेत्र के विभिन्न पोलिंग बूथों के तहत आयुर्वेदिक विभाग, जीआईसी, डीएवी, मेसमोर, अपर कृषि निदेशालय, संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य परसंस्करण तथा सेंट थॉमस स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि मतदेय स्थलों में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधानुसार आवश्यक उपकरण एवं रेम्प की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों पर पहुँच मार्ग का निरीक्षण करते हुए मतदेय स्थलों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई को दूरस्थ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोलिंग बूथों के लिए चिन्ह्ति छोटे कमरों के स्थान पर बड़े कमरे तथा आने-जाने हेतु दो दरवाजे वाले कमरों में बूथ बनाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए।

साथ ही उन्होंने अपर कृषि निदेशालय, संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य परसंस्करण में बूथ हेतु चयनित कमरा छोटा होने पर बड़ा कमरा चिन्ह्ति करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित बीएलओ से मतदान केन्द्र में पंजीकृत वोटर, नए वोटर तथा हटाए गए वोटर के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि अपने बूथ पर 18 व 19 वर्ष के पंजीकृत मतदाताओं की जानकारी अवश्य रखे और जल्द से जल्द नए वोटरों का नाम जोड़ना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button