पौड़ी : आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु जनपद के विभिन्न कॉलेजों के नोडल पर्सन/कैम्पस ऐम्बेसडर के साथ बैठक आयोजित की गई।
आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से सम्पादित करने तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8, टोल फ्री नम्बर 1950, ऑनलाइन एप www.nvsp.in, voter helpline app, voter portal.eci.gov.in के साथ ही ऑफलाइन BLO/voter facilitation centre, common serive center (CSC) के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कैम्पस एम्बेसडरों को निर्देशित किया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत अपने-अपने कैम्पस में टीम बनाकर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करें।
साथ ही साक्ष्य के रूप में प्रत्येक गतिविधियों का डाटा एवं फोटोग्राफ्स् फोल्डर बनाकर सुरक्षित रखें। कहा कि इस कार्य के लिए सभी कक्षाओं में स्वीप प्रतिनिधि नामित कर कार्य कर सकते हैं, जो पात्रता की श्रेणी में आने वाले मतदाता एवं पंजीकृत मतदाताओं का डाडा एकत्रित कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता संबंधी एक गतिविधि दिनांक 22-23 दिसम्बर, 2021 को आयोजित करवा लें और रिपोर्ट तैयार कर फोटोग्राफ्स् सहित उपलब्ध करा दें। कहा कि गतिविधियों में चुनाव साक्षरता क्लब(ईएलसी), पेटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, मतदाता उत्सव, आदि कर सकते हैं। कहा कि प्रत्येक कैम्पस में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को 01 जनवरी, 14 जनवरी एवं 25 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने कहा कि जनपद में महिला मतदाता आइकॉन, यूथ मतदाता आइकॉन, दिव्यांग मतदाता आइकॉन बनाये गये हैं। इसी तरह से कैम्पस में अच्छा कार्य करने वाले को कैम्पस मतदाता ऑइकॉन बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में स्वीप मैसकॉट मोनाल है। उन्होंने सभी कैम्पस अम्बेसडर को निर्देशित किया कि अगली बैठक में आपके द्वारा किये गये कार्यों की पीपीटी बनाकर प्रस्तुत करें। साथ ही उन्होंने कैम्पस अम्बेसडर ग्रुप बनाकर जानकारी शेयर करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड दिनांक 27 दिसम्बर, 2021 को लैंसडोन में विभिन्न श्रेणी के मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम है, आप वहां पर भी मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी लगा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में नये मतदाताओं को जागरुक करते हुए फॉर्म 6 भरवाकर मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करवाएं। कहा कि निर्वाचन संबंधी कोई भी संशय हो तो इसके लिए नोडल ऑफिसर स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी, आरओ, एआरओ से सम्पर्क कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने संबंधित बीएलओ को निर्देशित किया कि कैम्पस में फॉर्म 6 उपलब्ध करा दें। साथ ही कैम्पस में आयोजित की जाने वाली गतिविधि की तिथि से संबंधित बीएलओ को भी सूचित कर दें।
बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे सहित समस्त कैम्पस अम्बेसडर द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु फ्लैग हस्ताक्षर किये गये तथा सैल्फी प्वांईट में फोटो खिंचवाई गई। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, पीडी स्वजल दीपक रावत, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी शैलेश भट्ट, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, कैम्पस ऐम्बेसडर प्रो. प्रभाकर बडूनी डायेक्टर एचएनबी जीयू बीजीआर कैम्पस पौड़ी, सतेन्द्र कुमार अस्सि.प्रो. रा.महा.वि. नैनीडांडा, डॉ. कपिल अस्सि.प्रो. रा.महा.वि. कोटद्वार भाबर, डॉ. अजीत सिंह अस्सि.प्रो. रा.स्ना.महा.कोटद्वार, डॉ. सुमित कुमार सिंह अस्सि.प्रो. रा.मेडिकल कॉलेज श्रीनगर, छात्र हिमांशु बिष्ट, हर्षिता काला, विधि चौहान, आकाश बिष्ट, सुन्दर बिष्ट, गोविंदा सहित अन्य कैम्पस ऐम्बेसडर, छात्र एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।