उत्तराखंडराज्य

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने नोडल अधिकारियों को किया निर्देशित, कहा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से कार्ययोजन बनाना करें सुनिश्चित

पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आज नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव हेतु जो सामाग्री लेनी है उसका डाटा तैयार कर समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारियों को जल्द प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू करने की बात भी कही। उन्होंने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को निर्देशित किया कि डिग्री कॉलेज कोटद्वार में ईवीएम मशीन रखने हेतु निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, जिससे वहां पर अव्यवस्था होने पर उसे समय पर पूर्ण किया जा सकेगा।

जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आयोजित बैठक में नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि बूथ के हिसाब से सामग्री सूची समय पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर बेरिकेटिंग, विद्युत, पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था पूर्व में ही दुरूस्थ करने के निर्देश दिए। कहा कि काउंटिंग स्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सम्बंधित नोडल अधिकारी जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि जिन बूथों में रैम्प नहीं हैं उन बूथों में रैम्प बनाना सुनिश्चित करें, जिससे दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि एक ही स्थान पर कंट्रोल रूम, पीडीएम व वेब कास्टिंग रूम बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से कार्ययोजन बनाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि अपने-अपने बूथों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले तथा अव्यवस्था होने पर उसे दुरस्थ करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा में संभावित बरसात को देखते हुए ईवीएम की सुरक्षा हेतु वाटरप्रूफ थैले का उपयोग करें, जिससे ईवीएम मशीन सुरक्षित रह सकेगी। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त बीएलओ से सम्पर्क स्थापित कर ऐूसे बूथों को चिन्हित करें जिनमें नेटवर्क की समस्या हैं, जिससे उन बूथों पर नेटवर्क की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकेगी।

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनपद के समस्त दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं का चिन्हिकरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। कहा कि 80 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं व दिव्यांग मतदाता को बैलेट पेपर उनके घरों में उपलब्ध कराएं जाएंगे। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि अन्य दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान स्थल तक पहुंचने हेतु डोली, व्हील चीयर की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। वहीं जिलाधिकारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव हेतु वाहनों का रूट चार्ट तैयार कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि चुनाव में तैनात वाहनों पर जीपीएस तथा वाहनों की संख्या भी बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिससे कोविड का खतरा न बना रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, डीएफओ सोहन लाल, उपजिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, श्रीनगर अजयवीर, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, लैंसडाउन स्म्रता परमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रत्यूष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, एनआईसी अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव, स्वजल अधिकारी दीपक रावत, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोली, उरेडा अधिकारी शिव सिंह मेहरा, क्रीड़ा अधिकारी अरुण बंगियाल सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button