उत्तराखंड

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने ने दिए निर्देश, एफएलसी हॉल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के व्यवस्थित रूप से हों आईडी कार्ड

पौड़ी : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन ईवीएम बेयर हाउस पौड़ी में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा आज तीसरे दिन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम बेयर हाउस कक्ष का सील खुलवाया गया। तत्पश्चात् जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एफएलसी हॉल में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई टीम द्वारा प्रथम चरण के तीसरे दिन चैकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ईला गिरी को एवं उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार एफएलसी हॉल में प्रवेश करने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के आईडी कार्ड व्यवस्थित रूप से हों। कहा कि जिला निर्वाचन वेयर हॉउस में काम करने वाले मजदूरों के भी आईडी कार्ड बने हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि जिला निर्वाचन ईवीएम बेयर हाउस पौड़ी में प्रवेश करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं राजनैतिक दलों की लॉग बुक एवं सुरक्षा कर्मियों का लॉग बुक प्रतिदिन व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए तैयारियां पूर्ण कर लें। कहा कि वेबकास्टिंग का प्रमाण पत्र आयोग को भेज दिया गया और एफएलसी का प्रमाण पत्र बाद में एफएलसी होने के बाद निर्गत किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी को निर्देशित किया पिंक पेपर सील पंजिका, इवीएम चैकिंग कार्यवाही के प्रत्येक राउण्ड का सर्टिफिकेट, सेडिंग मशीन, डेली रिपोर्ट, एफएलसी पंजिका, टैªनिंग सर्टिफिकेट आदि सभी रिपोर्ट व्यवस्थित रूप से एक जगह रखना सुनिश्चित करें। कहा कि प्रत्येक पंजिका के बाहर जिससे संबंधित पंजिका है, उसका अंकन भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित से आईडी कार्ड पंजिका, पानी की व्यवस्था, वैबकास्टिंग लिंक आदि की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी डॉक्यूमेंटस को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु किसी कार्मिक की डयूटी लगाना सुनिश्चित करें। बेयर हाउस कक्ष का द्वितालक खोलते समय राजनीतिक दलों के पदाधिकारी कांग्रेस पार्टी से वीरेंद्र सिंह रावत, भारतीय जनता पार्टी से राजेन्द्र सिंह राणा सहित अधिशासी अभियन्ता लोनिवि प्रत्युष कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button