उत्तराखंडटॉप न्यूज़

डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने विकासखंड एकेश्वर, द्वारीखाल तथा पोखड़ा के अंतर्गत पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने रविवार को विकासखंड एकेश्वर, द्वारीखाल तथा पोखड़ा विकासखंड के अंतर्गत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने रैम्प, शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाताओं की जानकारी ली। कहा की अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमोठा, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांघघाट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराजखाल, राजकीय इन्टर कॉलेज किमगड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवांणी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ से निर्वाचन नामावली में नए मतदाताओं के नाम तथा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से 80 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्ग मतदाताओं हेतु बैलेट पेपर की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त मतदान केंद्रों में समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराजखाल में पेयजल की पूर्ण व्यवस्था न होने पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पेयजल की व्यवस्था जल्द सुचारू करें। जिससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा की जिन बूथों में पार्टी प्रत्याशियों के चिन्ह तथा नाम है उन्हें हटाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने पिछली बार हुए मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। कहा की मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान हेतु जागरूक करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो सकेगा। इसके अलावा उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में पहुंचने वाले मतदाताओं को बैठने तथा छांव के लिए शैड बनवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर तहसीलदार सतपुली सुधा डोभाल, खण्ड विकास अधिकारी एकेश्वर आलोक भंडारी, बीएलओ संगीता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button