उत्तराखंडराज्य

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव सैंणा पहुंचे डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, शहीद जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की फोटो पर माल्यार्पण कर की श्रद्धांजलि अर्पित

पौड़ी : जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के प्रतिनिधित्व के रूप में देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के पैतृक गांव विकासखण्ड द्वारीखाल के सैंणा में उनके परिजनों के पास पहुंच कर शहीद जनरल बिपिन सिंह रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों के साथ 02 मिनट का मौन रखा। जिलाधिकारी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जनरल बिपिन सिंह रावत जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। कहा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा तथा वह सदैव अमर रहेंगे और हमारी स्मृति में रहेंगे। जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के प्रतिनिधित्व के रूप में जनरल बिपिन सिंह रावत के पैतृक गांव सैंणा पहुंचे जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने उनके परिजनों से कहा कि वे मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि रूप में पहुंचे है। कहा कि मुख्यमंत्री जी स्वयं उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम हेतु दिल्ली रवाना हुए है। कहा कि राज्य स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्री रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। वहीं जनपद के समस्त विभागों/कार्यालयों में भी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत का देश के लिए अहम योगदान रहा है। परिजनों के साथ बातचीत के दौरान उनको याद करते हुए कहा कि पिछले सप्ताह उनके द्वारा एचएनबी गढ़वाल विश्व विद्यालय के दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर छात्रों को प्रमाण पत्र आदि वितरित कर बच्चों का आर्शीवाद दिया गया। कहा कि जनरल रावत का जनपद में समय-समय पर आना-जाना रहता था और इस दौरान वे जनपद की समस्याओं से भी अवगत कराते रहते थे और क्षेत्र विकास के लिए प्रयासरत रहते थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद सीडीएस श्री रावत जी के गांव को जोड़ने वाली सड़क लोक निर्माण विभाग दुगड्डा द्वारा पूर्व में डीपीआर तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग दुगड्डा से वार्ता कर एक किमी सड़क निर्माण का कार्य जल्द प्रारम्भ किया जाएगा। कहा कि सीडीएस बिपिन रावत की स्मृति में कुछ निर्माण कार्य या अन्य कार्य किये जायेंगे, उसके लिए परिवार से वार्ता की जाएगी तथा प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने उनके परिजन भरत सिंह (चाचा), सुशीला देवी (चाची) , हरीनंदन रावत (चाचा), श्रीमती संतोष (चाची) , रवींद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, संजय व अजय रावत (भाई), कुसुम (भाई की बहु) एवं आरबी (भतीजी) आदि परिवार के सदस्यों के साथ शोक संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, तहसीलदार कोटद्वार विकास अवस्थी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button