उत्तराखंड

डीएम हिमांशु खुराना ने उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग का औचक निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा

चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वृहस्पतिवार को उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, जन औषधि केन्द्र, आपातकालीन वार्ड, एक्सरे, लेवर रूम, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड, सामान्य वार्ड, आपरेशन थियेटर, आइसोलेशन वार्ड, महिला प्रसूति कक्ष आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल पूछा और उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा, दवा, भोजन आदि के बारे में जानकारी ली।

उप जिला चिकित्सालय में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी ने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और अस्पताल मे टूटे फर्नीचर को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। कहा कि रात्रि ड्यूटी करने वाले चिकित्सक, स्टाफ नर्स के लिए भी अच्छी व्यवस्थाए की जाए। सभी चिकित्सको की टेबल पर नेम प्लेट अवश्य रहे। मरीजों को बेहतर इलाज के साथ अस्पताल से ही दवाइयां दी जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य उपकरणों एवं अन्य आवश्यकताओं के बारे में भी जानकारी ली। कहा जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत जो भी उपकरण की आवश्यकता है उसका प्रस्ताव दे।

Related Articles

Back to top button