चमोली : आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों को लेकर जिले में एम-3 मॉडल के 830 बीयू, 800 सीयू तथा 830 वीवीपैट की एफएलसी (फस्ट लेवल चैकिंग) का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की निगरानी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को सुबह पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम के ताले खोले गए। हैदाराबाद ईसीआईएल से पहुंचे 5 इंजीनियर्स की टीम द्वारा एफएलसी का कार्य आरंम्भ किया गया। जिले से भी इस कार्य के लिए 15 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते एफएलसी कार्यो को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए वेयरहाउस से एफएलसी कार्यो की बेवकॉस्टिंग की जा रही है। निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से एफएलसी कार्यो की मॉनिटरिंग की जा रही है। एफएलसी कार्यो की वीडियोग्राफी भी काराई जा रही है। वेयरहाउस में मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना पूर्णतः वर्जित है। एफएलसी का कार्य पूर्ण होने के बाद सभी राजनैतिक दलों की मौजूदगी में मशीनों पर मॉक पोल किया जाएगा।