उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ
डीएम ने किया क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण
त्रिलोकपुर, बाराबंकी: लॉक डाऊन में देश भर के शहरों में फंसे जनपद के लोगो को लाकर 14 दिनों तक क्वारंटीन के लिए बेरिया गांव स्थित गुलाब देई इंटर कालेज और बिहारी लाल डिग्री कालेज को सेंटर बनाया गया है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी पुलिस कप्तान के साथ मौका मुयना किया। थाना जहँगीरबाद इलाके के बेरिया में बने दोनों कालेजो के 25 कमरों को इसके लिए तैयार किया गया है। एडीओं पंचायत अखिलेश कुमार ने बताया कि तहसील में अब तक 9 सौ लोगो को चिन्हित किया जा चुका है। इसकी संख्या काफी है। कई वाहन गैर प्रदेशों में फंसे लोगों को लाने के लिए भेजे जा चुके है। इस कार्य मे प्रसाशन पूरी तरह सक्रिय है।