डीएम ने पार्टी नेताओं को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ-VIDEO
जालौन, 25 जनवरी 2022 (पुष्पेंद्र द्धिवेदी) : यूपी में तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज से जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है इस बीच जिला जालौन प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। नामांकन कक्ष के 100 मीटर के दायरे को बेरिगेटिंग किया गया है। वही डीएम जालौन ने कहा कि चुनाव आयोग की आचार संहिता की गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा। इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाएं। प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो समर्थक जा सकेगें।
आपको बता दे कि जिले में तीसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई थीं। कलक्ट्रेट परिसर में कक्ष से 100 मीटर की परिधि में मजबूत बैरिकेडिंग कराई गई है। पुलिस बल के साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रहीं हैं। इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने साथ सिर्फ दो समर्थक ले जा सकेंगे।
वहीं इस दौरान आचार संहिता का पालन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरजंन ने सभी पार्टी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने आचार संहिता से जुड़े हुए नियमों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशी की गाड़ी में सिर्फ चार समर्थक ही रहेंगे। प्रत्याशी और दो समर्थकों को उतारने के बाद बैरीकेडिंग के पास पार्क हो जाएगी।