जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से आए हिंदुओं के 28 ‘अवैध’ अस्थाई घरों को मंगलवार को जिला प्रशासन के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। पाकिस्तान से विस्थापित इन हिंदुओं ने जैसलमेर जिला मुख्यालय से चार किमी दूर अमरसागर गांव में अपनी अस्थाई बस्ती बनाई हुई थी।
खबर के मुताबिक, जैसलमेर की जिलाधिकारी टीना डाबी ने मंगलवार को आदेश जारी किया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत इन अस्थाई घरों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में विस्थापित हिंदुओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया और आरोप लगाया कि अधिकारियों ने उनके घरों आग लगाई।
इन लोगों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने जबरन उन्हें उनके घर से बेदखल किया और विरोध करने पर महिलाओं के खिलाफ निर्दयी तरीके से बल प्रयोग भी किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई में तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब तक उन्हें किसी और जगह पर बसाया नहीं जाता, वो धरने से नहीं उठेंगे।