उत्तराखंड

डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने किया तुलसी चौक के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण, तुलसी चौक पर बन्द पड़े फव्बारों को चार दिन के भीतर चालू करनें के दिए निर्देश

हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मंगलवार को तुलसी चौक के आसपास के क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी जैसे ही तुलसी चौक चौराहे पर पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले गोस्वामी तुलसीदास जी की जहां पर प्रतिमा स्थापित है, उसके चारों ओर की व्यवस्थाओं को एक-एक करके देखा तथा उनके सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास जी की प्रतिमा के चारों तरफ जो फव्बारे स्थापित किये गये हैं, के बारे में पूछा तो अधिकारियों ने बताया कि तुलसी चौक का सौन्दर्यीकरण का कार्य आरडब्ल्यूडी द्वारा किया गया था तथा ये फव्बारे उन्हीं द्वारा स्थापित किये गये हैं, जो वर्तमान में कार्य नहीं कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की तथा निर्देश दिये कि आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तलब करते हुये चार दिन के भीतर इन फव्बारों को संचालित करें।

डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि धूप व बरसात को देखते हुये तुलसी चौक की आसपास की परिधि में बैठने के लिये कोई शेड आदि स्थापित नहीं है तथा बुजुर्ग आदि लोग यहां पर सुबह-शाम भ्रमण के लिये आते हैं, के दृष्टिगत तुलसी चौक की आसपास की परिधि के कोनों में स्थान चिह्नित कर शेड स्थापित करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के पश्चात हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये चन्द्राचार्य चौक से भगत सिंह चौक के मध्य की एरिया के सौन्दर्यीकरण के कार्यों के सम्बन्ध में पूर्व में किये गये निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों-आरनामेंटल रेलिंग, दोनों तरफ के निष्प्रयोज्य बिजली के खम्भों को हटाने, आसपास की नालियों को कवर करने, पार्किंग एरिया विकसित करने आदि के क्रम में समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि ये सभी कार्य 15 दिन के भीतर धरातल पर दिखाई देने चाहिये। इस अवसर पर सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, एसडीएम पूरण सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, एई एचआरडीए पंकज पाठक सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button