हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों से राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को राज्य स्थापना दिवस समारोहों को आयोजित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि दिनांक 07 से 10 नवम्बर 2021 तक प्रमुख कार्यालयों के भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था की जाये। 08 नवम्बर,2021 शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की वाद-विवाद व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन ऋषिकुल में किया जायेगा।
09 नवम्बर,2021 को विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों तथा नुक्कड़ नाटक, हैल्दी बेबी शो तथा शाम को कवि सम्मेलन का आयोजन ऋषिकुल में किया जायेगा, जिन्हें सीडीओ, सिटी मजिस्ट्रेट तथा रेडक्रास के सचिव डाॅ. नरेश चौधरी कोआर्डिनेट करेंगे। इसके अतिरिक्त फुटबाल, वाॅलीबाल(अण्डर-19-बालक-बालिकाओं)एवं टेबिल टेनिस(अण्डर-14 व अण्डर-17, बालक-बालिकाओं ) की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी नौ नवम्बर से 11 नवम्बर2021 तक रोशनाबाद स्टेडियम में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों में अभी से जुट जायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एसडीएम हरिद्वार पूरण राणा, एसडीएम लक्सर वैभव गुप्ता, ओसी/एसएलएओ संगीता कन्नौजिया, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी तिवारी, जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव, सचिव रेडक्रास सोसायटी डाॅ. नरेश चौधरी, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कैन्तुरा, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग मन्जू, जिला होम्योपैथिक अधिकारी विकास ठाकुर, तहसीलदार भगवानपुर रेखा आर्य, बीडीओ भगवानपुर, बीडीओ खानपुर पवन सैनी, बीडीओ बहादराबाद जयेन्द्र भारद्वाज, बीडीओ लक्सर आरएस नेगी, उपखण्ड अधिकारी यूपीसीएल अजय कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।