राज्यराष्ट्रीय

DNA वाले बयान पर नीतीश का PM मोदी को खुला खत

nitish_modiनई दिल्ली: बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डीएनए वाले बयान पर आड़े हाथों लिया है। नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा कि एक पीएम जनसभा में जो आपने बयान दिया था, उससे बिहार के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। गौरतलब है कि मोदी ने पिछले दिनों बिहार यात्रा के दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था कि नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी है। खत में नीतीश ने कहा कि आपके द्वारा की गई यह टिप्पणी आपके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है। लेकिन, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हम लोगों पर इस तरह की टिप्पणी की गई हो। इससे पहले भी आपके साथी और भाजपा नेता नितिन गडकरी जी ने कहा था कि जातिवाद बिहार के डीएनए में है। मोदी जी, यह एक विडम्बना ही है कि पिछले ही साल इन्हीं बिहारवासियों ने आप पर विश्वास करते हुए आपकी अगुवाई में बहुमत की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान किया था।
नीतीश ने लिखा कि मैं बिहार का बेटा हूं, इस लहजे से मेरा और बिहार के लोगों का डीएनए एक जैसा ही है। मोदी जी, आपके वक्तव्य ने मेरे वंश पर सवाल तो उठाया ही है, साथ ही, बिहार की विरासत और बिहारी अस्मिता को भी ठेस पहुंचाई है। मुझे आश्चर्य होता है कि आपके सचेत विवेक ने इन वक्तव्यों की गंभीरता को कैसे नहीं समझा? अत: आपसे अनुरोध है कि आप अपने शब्दों को वापस लेने पर विचार करें। मुझे पूरा विश्वास है कि इससे आहत हुए लोगों का आपके प्रति न सिर्फ उनका सम्मान बढ़ेगा, बल्कि उनकी नजरों में आपका कद और भी ऊंचा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button