ज्ञान भंडार

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना उठाना पड़ सकता है नुकसान

नई दिल्ली : हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित है. शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह का चौथा दिन यानी गुरुवार भगवान विष्णु को समर्पित है. कहा जाता है कि अगर कितनी भी बड़ी परेशानी क्यों न हो, गुरुवार के दिन श्री हरि की सच्चे मन की आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. वहीं शास्त्रों में गुरुवार के दिन कुछ कामों को करने की मनाही होती है.

गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम
– गुरुवार के दिन हाथ-पैर के नाखून भी नहीं काटने चाहिए. इससे सेहत पर बुरा असर पड़ने के साथ गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होती है.

– मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार के दिन सिर दाढ़ी आदि के बाल नहीं कटवाने चाहिए. क्योंकि इससे संतान सुख में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होती है. साथ ही कान आदि की सफाई नहीं करनी चाहिए.

– गुरुवार के दिन महिलाओं को अपने बाल नहीं धोना चाहिए. इससे कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर होती है. साथ ही दांपत्य जीवन, संतान सुख पर बुरा असर पड़ता है.

– गुरुवार के दिन कपड़े धोना, पोछा लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि इससे कुंडली में गुरु की स्थिति पर बुरा असर पड़ता है और मां लक्ष्मी की अप्रसन्न होती है.

– गुरुवार के दिन केले का सेवन नहीं करना चाहिए.बल्कि केले के पौधे की विधिविधान से पूजा करने के विधान है.

– गुरुवार को ऊपर से नमक डालकर नहीं खाना चाहिए. इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है. नमक खाने से गुरु अस्त हो जाता है.

– गुरुवार के दिन पूजा-पाठ से जुड़ा सामान, आंखों से जुड़ी कोई भी वस्तु, कोई धारदार वस्तु जैसे चाकू, कैंची, बर्तन आदि नहीं खरीदना चाहिए.

Related Articles

Back to top button