जीवनशैलीस्वास्थ्य

बीमार होने पर गलती से भी ना पियें ये ज्यूस

जूस सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन कई बार ये नुकसानदायक भी साबित हो जाता है खासकर तब जब कुछ विशेष प्रकार की दवाईयां चल रही है। इसके अलावा दवाइयां बेअसर भी हो सकती हैं।
ना पियें ये ज्यूस:

एप्पल जूस: कैंसर है और कीमोथेरेपी चल रही हो या जो एटेनोलोल जैसी दवाइयां का सेवन कर रहे होंए उन्हें सेब का जूस नहीं पीना चाहिए।
क्रेनबेरी जूस: अगर आप हार्ट अटैकए स्ट्रोक और ब्लड क्लॉट से बचाव करने वाली दवा श्वार्फरिन्य का सेवन कर रहे हैं तो क्रेनबेरी जूस का बिल्कुल सेवन न करें। क्रैनबेरी जूस में फ्लेवोनॉइड पाया जाता है जो मेटाबोलिज्म को प्रभावित कर देता है।
पाइनएप्पल जूस: पाइन आपको खून से जुड़ी हुई कोई समस्या है और आप खून को पतला करने वाली दवाइयां खा रहे हैं तो ऐसे में आपको पाइन एप्पल का जूस नहीं पीना चाहिए। पाइनएप्पल में ब्रोमेलिन नामक यौगिक पाया जाता है जो ब्लड क्लॉटिंग वाली दवाइयों के असर को कम कर देता है।
चकोतरा जूस; यह फल संतरे की प्रजाती की होता है साइज में संतरे से बड़ा होता है। इसमें सिट्रीक एसिड की मात्रा ज्यादा औक शर्करा कम होती है। अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से पीडि़त हैं तो चकोतरा का जूस न पिएं।

Related Articles

Back to top button