ज्ञान भंडार

वास्तु शास्त्र : भूलकर भी घर में ना रखें मुरझाए फूल

नई दिल्ली : सकारात्मक ऊर्जा के लिए लोग अपने घर में ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी पौधे या फूल लगाते हैं. वास्तु में पेड़-पौधों से जुड़े कुछ खास नियम बताए हैं गए हैं. वास्तु के अनुसार घर में कभी भी सूखे या मुरझाए फूल नहीं रखने चाहिए. मुरझाए फूल या पौधों का घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं कि घर में मुरझाए फूल रखने के क्या नुकसान होते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर हो या ऑफिस, मुरझाए फूल कहीं भी नहीं रखने चाहिए. मुरझाए फूल उस जगह की सुंदरता तो खराब करते ही हैं साथ ही इससे वास्तु दोष भी होता है. मुरझाए फूल या सूखे फूल जहां भी रहते हैं वहां नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं. इन जगहों पर तरक्की होनी रुक जाती है. इसके प्रभाव से लोगों में एक उदासी आ जाती है और जीवन में नीरसता बढ़ने लगती है. इस नकारात्मक प्रभाव की वजह से आर्थिक स्थिति भी बिगड़ने लगती है. इसलिए अगर आपके घर में भी मुरझाएं फूल हैं तो इन्हें तुरंत हटा दें.

घर में हमेशा ताजे फूल रखने चाहिए इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है लोगों के बीच प्रेम का भाव बढ़ता है. ताजे फूल रखने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें लगाते समय दिशाओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में फूल नहीं रखना चाहिए. गमलों या फूलों के लिए ये दिशा शुभ नहीं मानी जाती है. माना जाता है कि इस दिशा में फूल रखने से वैवाहिक जीवन में मुश्किलें आती हैं. इससे परिवार के सदस्यों के बीच भी कलह बढ़ता है. घर की उत्तर पूर्व यानी ईशान दिशा में फूलों का गुलदस्ता रखना बेहद शुभ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button