उत्तर प्रदेशराज्य

कांग्रेस का न खुलने दें एकाउंट, सपा-बसपा का साफ करेंगे सूपड़ा, संयुक्त रैली में अमित शाह ने याद करवाया संकल्प

लखनऊ: गृहमंत्री अमित शाह ने पिछड़ों और दलितों के हितैषी होने के सपा बसपा के दावे को खोखला बताते हुये कहा, सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे लेकिन पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया। 2014 में मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया। उन्होंने रैली में मौजूद जनसमूह से पूछा, सपा, बसपा ने यूपी में सालों तक शासन किया, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या कभी किसी गरीब के घर गैस पहुंची? शौचालय बना? हर गरीब को कभी घर दिया? अगर किसी ने ये सब किया तो हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने ये काम किया।

शाह ने कहा कि मोदी सरकार देश की सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण इसी उद्देश्य से कर रही है जिससे समाज में सभी समुदायों को उनके महत्व का अहसास हो सक। उन्होंने कहा कि एक ओर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है, दूसरी तरफ बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है जो काशी धाम को उसका अस्तित्व वापस दिला रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल को गुंडाराज बताते हुये शाह ने कहा कि जिस प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज होता है, उस प्रदेश में गरीबों का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश से माफिया और गुंडों को हटाने का काम किया।

गृहमंत्री शाह ने रैली में उपस्थित जनसमूह को भाजपा की सरकार फिर से बनवाने के संकल्प को याद करवाते हुये कहा, सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे, कांग्रेस का अकाउंट न खुले ऐसा काम करना है। मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार का नारा देकर, विजय गाथा लिखना है। रैली को संबोधित करते हुये योगी ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने निषाद समुदाय के हितों पर कुठाराघात करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा, सपा, बसपा की सरकारों ने मछुवारों को पट्टा देने के काम को बंद करने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सरकार मछुवारा समाज को मछली पालन के लिए पट्टा देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, किसी का शोषण नहीं होगा। लेकिन माफियाओं और अपराधियों पर बुलडोजर चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button