
मलोट: पंजाब के बिजली उपभोक्ताओं से खास अपील की जा रही है। दरअसल, बिजली बोर्ड मलोट द्वारा पी.एस.पी.सी.एल. के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली उपकरण जैसे मोटरें, ए.सी. आदि स्टार्ट होने पर सामान्य लोड से ढाई गुना अधिक करंट खींचते हैं।
इसलिए जब बिजली बंद हो जाती है और दुबारा सब-स्टेशन से आपूर्ति बहाल की जाती है, तो यदि उपकरणों के स्विच पहले से ऑन होते हैं, तो ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने से फ्यूज उड़ जाते हैं या तारें टूट जाती हैं।
इसलिए अपील है कि जब बिजली चली जाए तो उपकरणों के स्विच बंद कर दिए जाएं और बिजली आने के बाद कुछ मिनट रुककर ही उन्हें चालू किया जाए। आपके इस सहयोग से बिजली संबंधी शिकायतों में कमी आएगी और आपूर्ति बिना बाधा के जारी रहेगी।