जीवनशैलीस्वास्थ्य

फेस को वॉश करते समय न करे ये गलतियां नहीं तो दिखने लगेगी झुर्रियां

नई दिल्ली: चेहरे को धोना जरूरी होता है। ये तो हम सब जानते है। लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान अगर ना रखा जाए तो हमारा चेहरा अपना आकर्षण खो सकता है। आप सोच रहे होंगे कि सही तरीका क्या होता है। कुछ इस तरह की बोतों का ध्यान रख आप अपने चेहरे की रुमानियत को बरकरार रख सकते है।

फेस को वॉश करते समय कई बार साबुन का प्रयोग कर चेहरे को धो लेना। काफी गलत साबित हो सकता है। साबुन हमारी त्वचा को सख्त बना देता है। साथ ही त्वचा मुरझाई हुई दिखती है। अच्छा रहेगा अपनी त्वचा के हिसाब से फेसवॉश लें और उसी से धोएं।

एक बड़ी गलती ये भी है कि आप चेहरे की मालिश नीचे की ओर करते हैं। चाहे आप चेहरा धुल रहे हों, स्क्रब कर रहे हों या क्रीम क्यों न लगा रहे हों, मालिश के लिए उंगलिया ऊपर की तरफ घुमाएं। नीचे की तरफ करने से त्वचा लटकने लगती है। हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें। ऐसा नहीं है कि ये सब सिर्फ लड़कियों के लिए ही है बल्कि हर किसी की त्वचा के लिए जरूरी है।

स्क्रब कर लेने से दाढ़ी भी अच्छी आती है और पुराने सेल्स चेहरे से हट जाते हैं। रंगत भी सुधरती है और एक महीने में फर्क दिखने लगता है। हफ्ते में एक बार त्वचा को स्क्रब जरूर करें। चेहरा धुलने के बाद अगर तौलिए से उसे कस के रगड़ कर पोंछते हैं तो ऐसा कर आप त्वचा को बर्बाद कर रहे हैं। रगड़ने के बजाए हल्की-हल्की थपकी देकर पोंछे।

Related Articles

Back to top button