उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लॉकडाउन में घर पर रहकर ही करें स्वाध्याय: विकास मिश्र


बाराबंकी: वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है। इस महामारी ने मानव जीवन की गतिविधियों को रोक सा दिया है। शहर के दशहराबाग स्थित व्यास अकैडमी के अध्यापकों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी को मिलकर लड़ना होगा। शिक्षक विकास मिश्र का कहना है कि कोविड-19(कोरोना) से बचने का एक ही उपाय है कि स्वयं को घर पर ही कैद कर ले। लॉकडॉउन से समाज के हर एक वर्ग को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है,लेकिन यदि इन परेशानियों को अभी हमने अपना लिया तो आने वाला भविष्य इस महामारी से मुक्त होगा। विकास जी की छात्रों से विशेष अपील है कि अपने सपनो को पूरा करने के लिए घर पर रहकर ही स्वाध्याय करें। इस अवकाश के समय का सदुपयोग करें,कुछ समय निकाल कर स्वयं से प्रश्न पूछें कि क्या आप अपने प्रति और समाज के प्रति ईमानदार हैं।

संस्थान के अध्यापक शिवम सोनी का कहना है कि ये वो समय है जब आप समाज के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करे,सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का कठोरता से पालन करे। इस मुश्किल दौर में मदद का हाँथ आगे बढ़ाए और सम्पूर्ण मानव जाति को इस विनाश के तूफान से बाहर निकलने में सहायक बने।शिक्षक अमरेंद्र मिश्र का कहना है कि सभी छात्र अपने अपने स्तर से इस महामारी से लड़ने सहयोग अवश्य करें।जंहा सम्पूर्ण विश्व के विकसित देश इस महामारी के सामने घुटने टेक चुके हैं वन्ही भारत मजबूती के साथ हर स्तर पर सामना कर रहा है।संस्थान से ही जुड़े आलोक शुक्ल अपने आस पास लोगों की मदद और उन्हें इस महामारी से जागरूक करने में लगे हैं।

Related Articles

Back to top button