ज्ञान भंडार

मंगलवार के दिन करें ये 7 काम, हनुमान जी करेंगे आर्थिक तंगी दूर

नई दिल्ली : मंगलवार का दिन श्रीराम के परम भक्त हनुमान को समर्पित है. मान्यता है कि मंगलवार को चोला चढ़ाने से बजरंगबली बहुत प्रसन्न होते हैं और साधक
श्रीराम की भक्ति करने वालों पर हनुमान जी विशेष कृपा बरसाते हैं. मंगलवार (Thesday Upay) के दिन बजरंगबली के मंदिर में या फिर घर में ही स्नान के बाद सुबह राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इससे घर में समृद्धि आती है.

आर्थिक तंगी झेल रहे हैं तो मंगलवार के व्रत का संकल्प लें और हर मंगलवार को गरीबों को भोजन कराएं. कहते है इससे पैसों के संबंधी समस्या का निवारण होता है.

मान्यता है कि वट वृक्ष के पत्ते पर अपनी लाल चंदन से अपनी मनोकामना लिखकर मंगलवार को हनुमान जी के चरणों में अर्पित कर देने से मुरादें पूर्ण होती है. नौकरी या व्यापार में तरक्की के मार्ग में बाधा आ रही है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी.

ग्रहों के अशुभ प्रभाव से पीड़ित हैं तो रोजाना हनुमान चालीसा (Bajrangbali ko khush karne ka Upay) का पाठ करें. यदि ये संभव न हो तो मंगलवार के दिन ये उपाय करें. हनुमान साधना से ग्रह अनुकूल होते हैं.

धन प्राप्ति की इच्छा के लिए मंगलवार को बजरंगबली को गुड़, चना, बेसन के लड्‌डू का भोग लगाएं. इससे आय में वृद्धि के योग बनते हैं.

Related Articles

Back to top button