ज्ञान भंडार

दिवाली के दिन करें कौड़ियों से जुड़े ये उपाय, मां लक्ष्‍मी की बरसेगी कृपा

नई दिल्‍ली : दिवाली (Diwali ) का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली की शाम को भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी (Mata Lakshmi and Kuber) की पूजा (Worship) की जाती है. माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी लोगों के घरों में विचरण करती हैं. माना जाता है कि दिवाली पर किए गए कुछ उपाय बेहद सफल होते हैं. इनमें कौड़ी के उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. कौड़ियों (shells) को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है.

दिवाली पर पूजा के दौरान माता लक्ष्मी के सामने 5 पीली कौड़ी और 9 गोमती चक्र रख दें. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ माता लक्ष्मी और गणेशजी (Ganesh Ji) की पूजा करें. दिवाली के अगले दिन इन कौड़ी और गोमती चक्र को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में समृद्धि और खुशहाली आती है.

घर में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) लाने के लिए दिवाली के दिन कुबेर और लक्ष्मी पूजन में 11 कौड़ियों को रखें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर मेन गेट पर लटका दें. ऐसा करने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है और धन वृद्धि के योग बनते हैं.

दिवाली के दिन 5 कौड़ियों को केसर और हल्दी के घोल में भिगोकर दें. अब माता लक्ष्मी के बीज मंत्रों का जप करें. इसके बाद माता लक्ष्मी को ये कौड़ियां अर्पित कर दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

दिवाली की शाम लक्ष्मी पूजन के समय 5 कौड़ी, काली हल्दी और 5 साबुत सुपारी को गंगाजल से साफ कर लें. अब इनको लाल कपड़े में बांधकर पूजा की थाली में रख दें. इसके बाद अगले दिन इन्हें उस स्थान पर सुरक्षित रख दें जहां आप धन रखते हैं. ऐसा करने से घर में उन्नति आती है.

Related Articles

Back to top button