ज्ञान भंडार
धनतेरस के दिन कर लें चावल से जुड़े ये चमत्कारी उपाय, मेहरबान होगी मां लक्ष्मी
नई दिल्ली ; धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार 22 और 23 अक्टूबर दो दिन मनाया जाएगा। धनतेरस से दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है। धनतेरस पर सोना-चांदी (gold Silver), बर्तन व नई चीजों को खरीदने की परंपरा है। मान्यता है कि इस दिन बर्तन को खरीदने से घर में सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) आती है। शास्त्रों में धनतेरस के दिन कुछ उपायों को करना अति लाभकारी माना गया है।
- धनतेरस के दिन चावल के साफ और पूर्ण 21 दाने लें। इन्हें लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रात को अपनी तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रखें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
- धनतेरस के दिन पूजा के(Worship) बाद घर के सभी लोगों को माथे पर तिलक लगाना चाहिए। इस तिलक में अक्षत यानी चावल का प्रयोग करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भाग्योदय होता है।
- धनतेरस के दिन तांबे के लोटे (copper pots) में रोली के साथ थोड़ा सा अक्षत मिलाकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
- इस दिन चावल के पांच दाने भगवान शिव (Lord Shiva) को चढ़ाने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान शिव को इस चावल अर्पित करने से हर समस्या का हल मिलता है।
- अगर आप कुंडली में चंद्रमा कमजोर है या आप मानसिक रूप से परेशान रहते हैं तो धनतेरस के दिन एक मुट्ठी चावल का दान करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से चंद्रमा मजबूत होता है।