जीवनशैलीस्वास्थ्य

बीपी लो होने पर तुरंत करें ये सरल और देसी इलाज, जल्द मिलेगा फायदा

नई दिल्ली : शरीर में ब्लड का दबाव कम होने से आवश्यक अंगों तक पूरा ब्लड नही पहुंच पाता जिससे उनके कार्यो में बाधा पहुंचती है ऐसे में दिल, किडनी, फेफड़े और दिमाग आंशिक रूप से या पूरी तरह से काम करना भी बंद कर सकते हैं। कई बार एकदम से ब्लडप्रेशर लो हो जाता है और अगर इसे हमने इग्नोर किया तो ये हमारे लिए काफी नुकशानदायक हो सकता है।

तुरंत कर लें ये उपाय:

अगर ब्लडप्रेशर लो हो गया है तो नमक के पानी का सेवन करे इससे आपका ब्लडप्रेशर तुरंत सामन्य हो जायेगा क्योंकि नमक में सोडियम पाया जाता है इससे आपको कम रक्तचाप की समस्या से राहत मिलेगी।

लौ ब्लडप्रेशर के मरीज को किसमिस का उपयोग करना चाहिए रात में 0 से 40 किशमिश भिगो दें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करे।

तुलसी के सेवन करने से भी आपकी लौ ब्डप्रेसर की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है आप किसी भी ज्यूस में 10 से 15 पत्तिया तुलसी की डाले और उसमे शहद डाले और रोज खाली पेट इसका सेवन करे।

निम्बू पानी में नमक और पानी डालकर पीने से भी लौ ब्लड प्रेसर में फयदा पहुंचता है और इसके पीने से लिवर भी सही तरिके से काम करता है।

Related Articles

Back to top button