अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये खास उपाय, धन की नहीं होगी कमी
नई दिल्ली : इस साल 22 अप्रैल 2023, शनिवार को अक्षय तृतीया है। पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत ही खास माना जाता है। किसी भी मांगलिक कार्यों के लिए ये दिन शुभ होता है। यही वजह है कि लोग अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे ही विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ आदि करते हैं। सोना खरीदने के लिए भी ये तिथि सबसे शुभ मानी जाती है। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर कुछ उपाय भी बेहद शुभ फल देने वाले होते हैं।
दीपावली की ही तरह अक्षय तृतीया के दिन भी मां लक्ष्मी की पूजा (worship) की जाती है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया पर गुलाबी फूल अर्पित करें। इसके अलावा नई स्फटिक की माला अर्पित करें। यदि नई माला न मिले तो पुरानी स्फटिक की माला को गंगाजल में धोकर अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में धन-समृद्धि का प्राप्ति होगी।
अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं तो इस दिन सोने या चांदी से बनी लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। इससे घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा, क्योंकि जहां मां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है।
दान जरूर करें
अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य करना शुभ माना जाता है। इस दिन दान देने वाला सूर्य लोक को प्राप्त होता है, इसलिए अपनी क्षमता अनुसार कुछ दान जरूर करें।