
जालंधर: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 10 अप्रैल तक जारी रहेगी। जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की उप निदेशक नीलम महे ने इस संबंधी बताया कि जिला जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट के युवा जो सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं या कर चुके हैं, उनके लिए सी-पाइंट कैंप, कपूरथला में शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार सी-पाइट कैंप थेह काजला, कपूरथला में आकर मुफ्त तैयारी कर सकते है। सी-पाइंट कैंप के प्रशिक्षण अधिकारी कैप्टन अजीत सिंह ने कहा कि इच्छुक युवा अपने दसवीं या बारहवीं योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट आकार के फोटो लेकर आए।