एलोवेरा के पौधे से वो सारे गुण समाहित हो जाते है, जिसे संजीवनी बूटी के नाम से कह सकते है। कब्ज से लेकर कैंसर के मरीजों के लिए एक अत्यंत लाभकारी औषधि भी है। आइए जानते हैं एलोवेरा के लाजवाब फायदा
एलोवेरा को घृतकुमारी के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एमीनो एसिड और 12 विटामिन से भरपूर मात्रा भी होती है। यह शरीर में खून की कमी को भी दूर करता है और शरीर के रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। यह जितना आपके स्वास्थ्य के लिए लाजवाब होता है, उतना ही आपके बालों और त्वचा के लिए भी फायदा करता है.. जानें ऐलोवेरा का हमारे स्वास्थ्य पर कितना अच्छा प्रभाव पड़ता है अपने चेहरे को दाग धब्बे से मुक्त, पिंपल, कील मुंहास से दूर करे , गोरापन और खूबसूरत बनाता है|