ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित थे डॉक्टर, ठीक होने के बाद फिर पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव
कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। भारत में भी अब तक इस वैरिएंट के 20 से ज्यादा केस मिल चुके हैं। इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बेंगलुरु के जिस डॉक्टर को ओमिक्रॉन स्वरूप से पीड़ित पाया गया था, वे ठीक होने के बाद एक बार फिर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अभी यह साफ नहीं है कि उन्हें दूसरी बार भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से ही संक्रमण हुआ या उनकी पिछली रिपोर्ट गलत थी।
बेंगलुरु के ये डॉक्टर देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले पहले दो पीड़ितों में से एक थे। एक और केस दक्षिण अफ्रीका का नागरिक था, जो कि कुछ समय तक क्वारैंटीन रहने के बाद प्राइवेट लैब से निगेटिव रिपोर्ट हासिल कर दुबई चला गया।
ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिका के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा, “यह सच है कि बेंगलुरु के डॉक्टर जो पहले ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे, उनकी टेस्ट रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है।” अधिकारी ने कहा- “डॉक्टर को अभी आइसोलेशन में रखा गया है और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।”
इस बीच बेंगलुरु पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका के उस नागरिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसने ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बावजूद दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ ली थी। पुलिस का कहना है कि गुजरात मूल के उस शख्स ने बिना अफसरों को बताए अपने क्वारैंटीन नियमों का उल्लंघन किया।