ब्रेकिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

क्‍या सिद्धार्थ पिठानी को पता है सुशांत की मौत का राज

सुशांत सिंह राजपूत के वकील चाहते हैं पिठानी को गिरफ्तार कर हो पूछताछ

पटना : अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की मौत के मामले में उनके पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने सुशांत के फ्लैटमेट रहे सिद्धार्थ पिठानी को शातिर अपराधी व मामले की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती का मददगार बताया है। उन्‍होंने इसके पहले मंगलवार को कहा था कि अगर सुशांत की हत्‍या हुई है तो इसकी भी जांच जरूरी है। विदित हो कि बीते 14 जून को मुंबई के अपने फ्लैट में सुशांत की मौत के वक्‍त सिद्धार्थ पिठानी मौजूद था तथा देर रात उससे ही सुशांत की फोन पर अंतिम बात हुई थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में वकील विकास सिंह ने अपने बयान में कहा है कि सिद्धार्थ पिठानी संदिग्‍ध चरित्र का व्‍यक्ति है। वह बहुत ही शातिर अपराधी है। उसने सुशांत के पिता द्वारा पटना में एफआईआर दर्ज कराने तक सुशांत के परिवार से नियमित संपर्क रखा। इस दौरान उसने परिवार को लगातार सहायता देने की बात कही। लेकिन एफआईआर दर्ज होते ही उसके व्‍यवहार में परिवर्तन आ गया। वह एफआईआर की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती का मददगार बन गया। किसी आपराधिक मामले में आरोपित की मदद करना दोनों के बीच के संबंधों का प्रमाणित करता है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने से ही मामले की सच्‍चाई सामने आ सकेगी।

इससे पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने कहा था कि उनके बेटे को फांसी लगाते किसी ने नहीं देखा। जब उनकी बेटी सुशांत के फ्लैट पहुंची तो शव बिस्तर पर पड़ा था। सुशांत के शव की गर्दन पर पड़े निशान को लेकर भी परिवार ने संदेह व्‍यक्त किया है। वकील विकास सिंह कहते हैं कि यदि सुशांत की हत्या कर दी गई है तो इसकी भी जांच की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button