दिल्ली

कुत्ते ने काटा या फिर कुछ और, वसंतकुंज में दो भाइयों की मौत कैसे हुई; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

नई दिल्ली: वसंतकुंज स्थित रंगपुरी पहाड़ी इलाके में कुत्ते के काटने से हुई दो बच्चों की मौत के मामले में आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनंद और आदित्य की मौत का पैटर्न लगभग एक जैसा है। दोनों के सिर में चोट है और शव के पास पत्थर मिले हैं। पुलिस पत्थरों की जांच एफएसएल से कराएगी। हो सकता है कि इन पत्थरों से दोनों भाइयों के सिर में चोट लगी हो। पत्थर से चोट कुत्तों से बचने के दौरान लगी थी या फिर किसी ने पत्थर बच्चों के सिर में मारा था, यह भी जांच का विषय है।

मंगलवार दोपहर को पुलिस दोबारा सिंधी बस्ती पहुंची और जंगल का दौरा किया। पुलिस को घटनास्थल से करीब 250 मीटर की दूरी पर कई सीसीटीवी कैमरे मिले हैं। उनमें कुछ भी संदिग्ध नहीं दिख रहा। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार ने बताया कि सबसे अहम पोस्टमार्टम रिपोर्ट है। इससे मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

नहीं मिला कुछ संदिग्ध

दोनों घटनास्थल जंगल में होने के चलते कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस ने आसपास के 6 कैमरों की फुटेज जब्त की है। सबसे करीब एलएंडटी कंपनी का सीसीटीवी है। यह कैमरा घूमने वाला है। सभी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को कुछ भी सदिंग्ध नहीं मिला है।

महापौर ने एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के आदेश दिए

दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबरॉय ने राजधानी के आवारा कुत्तों से लोगों की जान बचाने के लिए एक सप्ताह में एक्शन प्लान बनाने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को महापौर ने वेटनरी विभाग के अधिकारियों की एक आपतकालीन बैठक बुलाई थी।

गोयल बोले, लावारिस कुत्तों पर रोक लगाएं

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल मंगलवार को मार्च जन्तर-मन्तर पर रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ धरना देंगे। गोयल ने कहा कि पार्कों में घूमने वाले वहां घूम नहीं सकते, गलियों में कुत्ते काट रहे हैं। चांदनी चौक की एक-एक गली में 20-20 कुत्ते हैं। 28 फरवरी को उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आवारा कुत्तों पर रोक लगाने की मांग की थी

Related Articles

Back to top button