अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में शुरू हुआ ‘Dog Meat Festival’, आयोजनकर्ताओं ने कहा- हो सकता है आखिरी फेस्टिवल

बीजिंग (एजेंसी): चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस के बाद अब यहां पर वार्षिक डॉग मीट फेस्टिवल (Dog meat festival) चर्चा का विषय बना गया है। अब यहां पर दस दिन तक चलना वाला यह फेस्टिवल शुरू हुआ है, हालांकि आयोजनकर्ताओं का कहना है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में लोगों की संख्या को कम किया गया है और उम्मीद करते हैं कि यह आखिरी बार आयोजित किया जा रहा है।

हो सकता है आखिरी फेस्टिवल

स्वास्थ्य कारणों से वन्यजीवों और पालतू जानवरों के मांस की खपत को हतोत्साहित करने के सरकार के अभियान के बावजूद चीन में डॉग मीट फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। न्यू यॉर्क पोस्ट ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी शहर युलिन में 10 दिवसीय वार्षिक उत्सव आमतौर पर हजारों आगंतुकों को आकर्षित करता है। इस फेस्टिवल में डॉग को बेचने के लिए लगाया जाता है, लेकिन प्रचारकों ने कहा कि इस साल के कार्यक्रम में संख्या घट गई है। साथ ही उम्मीद करते हैं कि यह साल का अंतिम कार्यक्रम हो सकता है। 

स्वास्थ्य और सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

एक पशु अधिकार समूह ह्यूमेन सोसाइटी इंटरनेशनल के साथ चीन के नीति विशेषज्ञ पीटर ली ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि यूलिन में लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा। क्योंकि इस फेस्टिवल में लोगों के इकट्ठा होने से स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है।

चीन के वुहान से ही फैला कोरोना वायरस

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के वुहान से ही कोरोना वायरस से निकला, जिससे पूरी दुनिया इस संकट से जूझ रही है।चीन में एक शख्स के द्वारा चमगादड़ के खाने से कोरोन पैदा हुआ, जिसके बाद यह संक्रमण इंसान से इंसान को फैलना शुरू हुआ। 

चीन में जंगली जानवरों की ब्रिकी पर लगा था प्रतिबंध

इसके बाद देश में सरकार वन्यजीव व्यापार पर प्रतिबंध लगाने और पालतू जानवरों की सुरक्षा के लिए नए कानूनों पर विचार कर रही है। इसके बाद देश ने फरवरी के अंत में जंगली जानवरों की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Related Articles

Back to top button