दोहा 2030 और रियाद 2034 में करेगा एशियाई खेलों की मेजबानी
स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) ने 2030 और 2034 एशियाई खेलों के मेजबान शहरों के नाम की घोषणा कर दी है. ओसीए के अनुसार 2030 में एशियाई खेल दोहा में और 2034 में एशियाई खेल सउदी अरब के रियाद में होंगे. एशियाई खेल यानि एशियाड हर चार साल बाद होते है जिसमे सिर्फ एशिया के विभिन्न देशों के प्लेयर हिस्सा लेते है.
भारत में दो बार एशियाई खेल हुए है और दोनों बार ही मेजबान दिल्ली रहा. इसमें पहले एशियाई खेल और 1982 के एशियाई खेल है. वैसे आगामी खेल 2022 में चीन के हांगझोउ शहर में होगा जबकि पिछले एशियाई खेल 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए थे. एशिया में खेलों की सबसे बड़ी संस्था ओसीए में एशिया के 45 देशों की राष्ट्रीय ओलंपिक समितियां में मेंबर है और इसके वर्तमान अध्यक्ष शेख फहद अल-सबा हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।