स्पोर्ट्स

घरेलू क्रिकेट : रणजी ट्रॉफी 11 जनवरी से लेकिन पहले होंगी मुश्ताक अली ट्राफी

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में भारत में घरेलू क्रिकेट की मेजबानी ठप्प है लेकिन घरेलू क्रिकेट की मेजबानी के लिए बीसीसीआई ने सीमित मैचों के सीजन के ढांचे पर राज्य संघों की राय पूछी है. राज्य संघों को लिखे लेटर में घरेलू मैचों की मेजबानी के लिए चार विकल्प हैं.वही बीसीसीआई दिसंबर से मार्च तक देश भर में छह बायो सिक्योर बबल वाले वेन्यू बनाने की योजना पर काम कर रही है.

बीसीसीआई 38 टीमों की घरेलू लीग के लिए छह जगहों पर बायो सिक्योर बबल बनाने की तयारी है. पत्र के अनुसार 38 टीम पांच एलीट समूह और एक प्लेट समूह में बटेंगी और एलीट समूह में छह-छह टीम और प्लेट समूह में आठ टीम होगी. योजना के अनुसार बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी (11 जनवरी से 18 मार्च) के लिए 67 दिन तय किये है.

जिसकी एक कॉपी समाचार एजेंसी के पास है. मुश्ताक अली ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 22 दिन (20 दिसंबर से 10 जनवरी) और विजय हजारे ट्रॉफी की मेजबानी के लिए 11 जनवरी से सात फरवरी के बीच 28 दिन तय होते है. इसमें हर बायो सिक्योर बबल में आयोजन की जगह के साथ मुकाबलों का डिजिटल प्रसारण होगा.

इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अनुसार, अगस्त में होने वाले घरेलू सीजन शुरू हो सकता है. बोर्ड ने यूएई में हाल में आईपीएल की मेजबानी बायो सिक्योर बबल में की थी. फिलहाल राज्य संघों के पास जो चार विकल्प हैं जिसमें पहला रणजी ट्रॉफी की मेजबानी है. दूसरे विकल्प में सैयद मुश्ताक अली टी20 की मेजबानी और तीसरे विकल्प में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक साथ आयोजन की रूपरेखा है. चौथे विकल्प में दो सीमित ओवरों के टूर्नामेंट (सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी) की तैयारी है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

.

Related Articles

Back to top button