
बस्ती: उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के बिजरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। मृतक युवक ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी परेशानियों के बारे में बताया।
शादी के बाद शुरू हुए झगड़े और धमकियां
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक राज की शादी हाल ही में 22 मई को खुशी के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी में झगड़े शुरू हो गए। एक दिन खुशी अपने पिता के घर चली गई, जिसके बाद राज ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि उसकी पत्नी और ससुर लगातार उसे मानसिक रूप से तंग करते थे। खासकर उसके ससुराल वाले फोन पर धमकी देते थे कि खुशी के गर्भ में पल रहे बच्चे को गिरा देंगे और खुशी की दूसरी शादी कर देंगे। साथ ही, उसे झूठे दहेज के मामले में फंसाने की धमकी भी दी जा रही थी।
मानसिक दबाव से तंग आकर युवक ने लिया खौफनाक फैसला
राज ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुर उसके पिता से जमीन वसीयत करने के लिए भी दबाव डाल रहे थे। लगातार इस मानसिक दबाव से तंग आकर राज ने खौफनाक कदम उठाया और जहर पी लिया। जान देने से पहले उसने एक वीडियो बनाया जिसमें वह रोते हुए कह रहा था कि अब मैं अपनी पत्नी से तंग आ गया हूं, अब मैं जीना नहीं चाहता। इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। राज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शुरू की जांच, अब तक कोई शिकायत नहीं
हरैया थाना क्षेत्र के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है, इसलिए इस मामले में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।