60 दिन बाद आज से दोबारा शुरू हुई घरेलू उड़ानें
नयी दिल्ली (एजेंसी): कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण दो महीने तक स्थगित रहने के बाद महामारी से बचाव के नये नियमों के साथ घरेलू यात्री विमान सेवा आज दुबारा शुरू हो गयी।
दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहली उड़ान सुबह 4.45 बजे रवाना हुई। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-643 ने टर्मिनल-3 से पुणे के लिए उड़ान भरी। यह एयरबस का ए320 विमान है जिसके सुबह सात बजे पुणे पहुँचने की उम्मीद है।
सूत्रों ने बताया कि तय समय-सारणी के अनुसार, दिल्ली आने वाली पहली उड़ान स्पाइसजेट की एसजी-8194 होगी जो अहमदाबाद से आ रही है। इसके आने का समय सुबह 7.45 बजे है। इसके बाद सुबह 7.55 बजे लखनऊ से इंडिगो की 6ई-769 आयेगी।
कोविड-19 का संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने 25 मार्च से घरेलू यात्री उड़ानों को पूरी तरह बंद कर दिया था। अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानें 22 मार्च से ही बंद हैं। इस दौरान मालवाहक उड़ानों और विशेष अनुमति प्राप्त यात्री उड़ानों का परिचालन जारी था।
कई फ्लाइट हुई कैंसिल
IGI एयरपोर्ट पर आज करीब 380 विमानों का संचालन होगा। हवाईअड्डे से करीब 190 विमान रवाना होंगे और करीब 190 विमान यहां उतरेंगे। हालांकि लाइव स्टेटस में कई फ्लाइट कैंसल दिखा रही है।
ये फ्लाइट हुई कैंसिल
- 5.25 पर शेड्यूल मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 5335
- 5.30 दिल्ली से इंदौर जाने वाली एयर एशिया फ्लाइट I5 752
- 5.40 पर मुंबई के लिए शेड्यूल एयर एशिया फ्लाइट I5 314
- 5.55 पर चेन्नै जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट AI 439
- 7.20 पर कोलकाता जाने वाली विस्तारा UK 897
हवाई सफर करने वालों के लिए गाइडलाइन
1- सभी यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना होगा
2- जिस भी वाहन से आप एयरपोर्ट तक आए हैं उतरने के बाद खुद को सैनिटाइस करना होगा और जरूरी कागजात पास में होने चाहिए।
3- एयरपोर्ट के एंट्री प्वाइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद ही तय किया जाएगी कि आप जा सकते हैं या नहीं।
4- आप खुद भी आरोग्य सेतु ऐप से खुद की जांच कर सकते हैं और इंट्री गेट पर आरोग्य सेतु ऐप का स्टेटस दिखा सकते हैं।
5- अगर आप आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं कर पाए हैं तो वहीं स्टेशन पर ही कोविड हेल्प डेस्क से इसको डाउनलोड करा सकते हैं।
6- यात्रियों को अपना टिकट, बोर्डिंग पास, पहचान पत्र प्रवेश द्वार पर ही सीआईएसएफ को दिखाना होगा।
7- चेक इन करते वक्त अपना सामान काउंटर पर ड्रॉप करके अपना पीएनआर स्टेटस वहां के स्टाफ को दिखाना होगा, जितना हो सके सामान कम ही ले जाएं।
8- आपके मोबाइल पर ई रिसिप्ट मिल जाएगी।
9- यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, एयपोर्ट पर बने सर्कल और बैरियर को ध्यान पर रखना होगा।
10- आपकी फ्लाइट जितने वक्त की है उससे एक घंटे पहले आपको चेकइन करना होगा।
11- लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए स्टेशन को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा।
12- जिन यात्रियों में कोई लक्षण नहीं पाए गये हैं उनको इस सलाह के साथ जाने की अनुमति होगी कि वे 14 दिनों के लिए खुद के स्वास्थ्य पर नज़र रखेंगे। यदि उनमें कोई लक्षण दिखता है तो वे जिला निगरानी अधिकारी या राज्य / राष्ट्रीय कॉल सेंटर (1075) को सूचित करेंगे।