राज्यस्पोर्ट्स

डॉमिनोज का ऐलान, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री मिलेगा पिज़्ज़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने भारत के लिए 21 साल बाद रजत पदक टोक्यो ओलंपिक में देश का खाता भी खोला. उन्होंने महिला 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में सिल्वर मैडल जीता. इस पर मणिपुर सरकार ने उन्हें एक करोड़ रुपये नकद देने का ऐलान कर दिया है तो सरकार के अलावा कई प्राइवेट कंपनियां भी उन्हें इनाम दे रही है.

इसी बीच, पिज्जा कंपनी डॉमिनोज इंडिया ने ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को लाइफटाइम फ्री पिज्जा देने का ऐलान कर दिया. दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में मीराबाई ने बोला था कि वो पिज्जा खाना चाहती हैं क्योंकि लंबे समय से वो पिज्जा नहीं खा सकी है. इस बारे में पिज्जा कंपनी डॉमिनोज इंडिया ने अपने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और चानू को उम्रभर फ्री में पिज्जा देने का ऐलान किया.

फाइल फोटो सोशल मीडिया

कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा, उन्होंने बोला और हमने इसे सुन लिया. हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं.

भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने फाइनल प्रयास में 117 किलो का वजन उठाया और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा. उन्होंने दूसरी कोशिश में 115 किलो का वजन उठाया. पहली कोशिश में वो 110 किलो भार ही उठा पाई थी. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक दिलाया था.

Related Articles

Back to top button