अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- जल्द आयोजित हो सकता है G-7 शिखर सम्मेलन,

वॉशिंगटन (एजेंसी): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संभावना जताई है कि जी-7 शिखर सम्मलेन जल्द ही आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लगता है दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को साथ लाने वाला जी-7 सम्मेलन जल्द ही होगा। बता दें कि मार्च में होने जा रहे जी-7 शिखर सम्मेलन को कोरोना महामारी के प्रकोप के चलत रद कर दिया गया था।

ट्रंप ने कहा कि अब व्हाइट हाउस से इसकी शुरूआत होगी और फिर कैंप डेविड प्रेसिडेंशियल रिट्रीट में सम्मेलन को आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को मिशिगन के लिए रवाना होने के दौरान उन्होंने यह बात कही है। बता दें कि यूएस के राज्यों में कोरोना को लेकर लगे प्रतिबंधों में छूट दे दी गई है। हालांकि कुछ राज्यों में अभी भी प्रतिबंधों लगाए गए हैं। कोलंबिया में स्टे एट होम के निर्देश लागू हैं जबकि सात देशों के कई समूहों के लिए अभी भी यात्रा पर प्रतिबंध लागू है।

ट्रंप ने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन जिंदगी को सामान्य करने के लिए “सभी के लिए एक बड़ा संकेत” होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसे लेकर औपचारिक घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी।

Related Articles

Back to top button