अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड टस्क होंगे पोलैंड के नए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा द्वारा दिलाई जाएगी शपथ

वारसॉः पोलैंड की संसद ने सोमवार को मध्यमार्गी पार्टी के नेता डोनाल्ड टस्क को प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया, जिससे आठ साल के राष्ट्रीय रूढि़वादी शासन के बाद यूरोपीय संघ समर्थक नई सरकार का मार्ग प्रशस्त हो गया।

टस्क को राष्ट्रीय चुनाव के लगभग दो महीने बाद प्रधानमंत्री चुना गया है, जो वामपंथी से लेकर उदारवादी रूढि़वादी पाटिर्यों तक की जीत है। पार्टियां अलग-अलग टिकटों पर चुनाव लड़ीं, लेकिन लोकतांत्रिक मानकों को बहाल करने और सहयोगियों के साथ संबंधों में सुधार के लिए टस्क के नेतृत्व में मिलकर काम करने का वादा किया है।

संसद के 460 सीटों वाले निचले सदन में टस्क के समर्थन में सोमवार को 201 के मुकाबले 248 वोट पड़े। टस्क ने सोमवार को मतदान की प्रत्याशा में एक्स पर लिखा,’रेडी स्टेडी गो!’ टस्क को मंगलवार को संसद में भाषण देना है। इसके साथ ही उन्हें मंत्रिमंडल पेश करना और अपनी नई सरकार के लिए विश्वास मत का सामना करना है।

इसके बाद उन्हें राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। यह कार्यवाही बुधवार को होने की उम्मीद है। टस्क का चुनाव पूर्व प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोराविकी की सरकार के सोमवार को संसद में विश्वास मत हारने के बाद हुआ है।

Related Articles

Back to top button