टॉप न्यूज़राज्यवाराणसी

मोदी के इलाके में डॉन की बीबी का परचम

एमएलसी चुनाव में डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा को मिली जीत, भाजपा तीसरे स्थान पर, जौनपुर में खिला भाजपा का कमल, आजमगढ़-मऊ में सपा प्रत्याशी नहीं बचा सके अपनी जमानत, निर्दलीय को मिली जीत

सुरेश गांधी

वाराणसी : यूपी में दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आई बीजेपी ने अब 36 में 33 विधान परिषद की सीटों पर जीत हासिल कर ऊपरी सदन में भी दो तिहाई सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वाराणसी में जेल में कैद डॉन बृजेश सिंह का दबदबा कायम है। इस सीट पर उनकी पत्नी अनपूर्णा सिंह ने जीत हासिल कर भाजपा को काफी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इसके पूर्व तक भाजपा वॉक ओवर करती रही और 24 वर्ष से बनारस की इस सीट पर केंद्रीय जेल में बंद बृजेश सिंह या उनके परिवार का ही कब्जा रहा है। निवर्तमान एमएलसी बृजेश सिंह के बड़े भाई उदयभान सिंह उर्फ चुलबुल सिंह 1998 में एमएलसी बने थे। निर्दल उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह की जीत के साथ कपसेठी हाउस के जीत का सिलसिला इस बार भी बरकरार रहा। वहीं चुनाव परिणाम के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध भी रहा। हालांकि, विधानसभा की आठों सीट कब्जाने वाली भाजपा यहां तीसरे स्थान पर रही।

बता दें, विधान परिषद में कुल 100 सीटें हैं, जिसमें बीजेपी के पास पहले से 38 सीटें थीं. इनमें से दो लोगों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जयवीर सिंह ने इस्तीफा दिया था. दोनों विधानसभा जीतकर आए हैं. ऐसे में बीजेपी की सीट 36 रह गई थीं. वहीं यशवंत सिंह को बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निकाल दिया था. ऐसे में बीजेपी के पास 35 एमएलसी बचे थे. मंगलवार को 33 उम्मीदवारों की जीत के साथ ही यह आंकड़ा अब 68 तक पहुंच गया है। जहां तक प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का सवाल है तो भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा सिंह पटेल तीसरे स्थान पर रहे। सपा के उम्मीदवार उमेश यादव दूसरे स्थान पर रहे। पहले चरण की मतगणना में उमेश यादव को 171, डॉ. सुदामा पटेल को 103 और अन्न पूर्णा सिंह को 2058 मत मिले थे। अंतिम चक्र की मतगणना के के बाद उमेश यादव (सपा) 345 मत मिले, जबकि डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) को 170 मत ही प्राप्त हो सके। यानी बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) ने 4234 मत पाकर एक बार फिर एमएलसी की सीट पर अपना कब्जा जमा लिया। इसमें 127 मतपत्र निरस्त रहे।

परिणाम इस प्रकार रहा
उमेश यादव (सपा) – 345 मत
डॉ. सुदामा पटेल (भाजपा) – 170 मत
अन्न पूर्णा सिंह (निर्दलीय)- 4234 मत
निरस्त मतपत्र – 127
कुल – 4876 मत
निरस्त मत को हटाते हुए कुल वैद्य मत = 4749
जीतने हेतु आवश्यक कोटा = (4749/2) $ 1 = 2375

Related Articles

Back to top button