ज्ञान भंडार

इंसान के बुरे दिन शुरू होने का संकेत देती है ये अशुभ घटनाएं, नजरअंदाज करने की न करें गलती

नई दिल्ली : अक्सर हमारे घरों में अचानक ऐसी अशुभ घटनाएं होने लगती हैं, जिससे हमारा जीवन प्रभावित होता है. घर में किसी सदस्य का अचानक बीमार होना, नौकरी-कारोबार पर संकट, अनियंत्रित तनाव और पैसों की किल्लत, ऐसी ही कुछ अप्रिय घटनाओं का हिस्सा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन अशुभ घटनाओं के आने से पहले घर में कुछ अजीबोगरीब संकेत दिखाई देते हैं. ये संकेत इंसान के बुरे दिन शुरू होने का इशारा हैं.

हिंदू धर्म में तुलसी पवित्र और पूजनीय है. तुलसी को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. घर में तुलसी का पौधा अगर हरा-भरा रहे तो माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है. लेकिन अगर इसका पौधा सूखने लगे तो समझ लीजिए आपका बुरा वक्त बहुत करीब है. ऐसा कहते हैं कि जिस घर में तुलसी का पौधा सूख जाता है, वहां रुपये-पैसे की तंगी लगी रहती है. इंसान पाई-पाई को मोहताज हो जाता है.

घर में कांच टूटना बहुत ही सामान्य सी बात है. लेकिन अगर ये घटना बार-बार लगातार होने लगे तो समझ लीजिए कुछ तो गड़बड़ है. घर में कांच के बर्तन या दर्पण टूटना अशुभ घटना की दस्तक का संकेत देते हैं. इसका मतलब है कि आपके घर में कोई बड़ी विपदा आने वाली है. यह घरेलू रिश्तों में दरार पड़ने का भी इशारा होता है. हमें कभी भी कांच के चटके या टूटे हुए बर्तन घर में नहीं रखने चाहिए.

अगर आपका सोने का कोई आभूषण खो जाए और लाख कोशिशों के बावजूद वो न मिले तो इसे बहुत ही अपशकुन समझा जाता है. इसे धन हानि या रुपये-पैसे के नुकसान होने का संकेत माना जाता है. सोने का खोना घर के आर्थिक हालात बिगड़ने का संकेत है.

यदि आपके घर में या घर के आस-पास बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो सावधान हो जाइए. शास्त्रों में बिल्ली के रोने को अपशकुन माना गया है. ऐसा कहते हैं कि जिस घर में बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई देती है, वहां सुख-संपन्नता बिखरने लगती है. यह जीवन में कोई अवांछनीय घटना होने का संकेत है. बिल्ली का अचानक रास्ता काटना भी अशुभ समझा जाता है.

घर के आस-पास चमगादड़ों का मंडराना बहुत ही अशुभ समझा जाता है. ज्योतिषविदों की मानें तो घर के आस-पास चमगादड़ का मंडराना इंसान पर कोई बड़ी मुसीबत आने का संकेत है. ये संकेत दिखने के बाद लोगों को बहुत सावधानी के साथ काम करना चाहिए.

अगर घर के मंदिर में आरती के वक्त पूजा का दीया बार-बार बुझ जाता है तो संभल जाइए. यह एक बहुत ही अशुभ संकेत है. अगर किसी घर में ऐसा लगातार हो रहा है तो ये देवी-देवताओं के नाराज होने का इशारा है. देवी-देवताओं की नाराजगी घर में दरिद्रता के प्रभाव को बढ़ावा देती है. इस अप्रिय घटना से निजात पाने का उपाय जरूर करवाएं.

कई बार आर्थिक संकट इंसान को अचानक घेरने लगते हैं. आय कम होती जाती है और खर्चे बढ़ते रहते हैं. इंसान चाहकर भी बचत नहीं कर पाता है. हाथ में पैसे का न टिकना या आते ही खर्च हो जाना माता लक्ष्मी के रुष्ट होने का इशारा है. इस तरह के संकेतों को बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button