नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज एक बार फिर मीडिया के सामने आए। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से अपील की है कि जूते, कंबल, साड़ी और 11 सौ रुपये के बदले अपने वोट मत बेचना। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने आपको वोट देने का अधिकार दिया है। उनकी इज्जत रखना। जिसको मर्जी उसको वोट देना मगर जो आपके वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है उसे वोट मत देना।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में वोट बटोरने के लिए साड़ी, जूते, कंबल, जैकेट बंट रहे हैं.. राशन और सोने की चेन बंट रही है। ये गाली गलौज पार्टी के चंद नेता बांट रहे हैं। इतना पैसा कहां से आ रहा है? ये सब भ्रष्टाचार से आया हुआ पैसा है। ये पैसा इन्होंने देश की जनता को लूट कर ही बनाया है। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि ये जो भी बांट रहे हैं इन्हें ले लो, लेकिन एक बात याद रखना, अपना वोट मत बेचना। एक चादर, एक साड़ी, जूते और 11 सौ रुपये के बदले अपने वोट मत बेचना।
केजरीवाल ने कहा कि मेरा आपसे निवेदन है कि जितना पैसा इनसे लूट सकते हो लूट लो लेकिन इन लोगों को वोट मत देना। वोट देने का अधिकार बाबा साहेब अंबेडकर ने दिया। संविधान सभा में इस पर चर्चा हुई। कुछ लोगों ने कहा कि जो अनपढ़ हैं उन्हें वोट का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। लेकिन बाबा साहब उन लोगों से लड़े और आपको वोट देने का अधिकार दिलाया। इसलिए इस वोट के अधिकार की रक्षा करना।