अन्तर्राष्ट्रीय

हत्यारों के लिए मत गाओ जस्टिन बीबर से अपील, पत्रकार जमाल की मंगेतर ने लिखा खुला पत्र

वाशिंगटन: पांच दिसंबर को सउदी अरब के शहर जेद्दाह में अपनी प्रस्तुति से पहले जानेमाने गायब जस्टिन बीबर को खास तरह की अपीलों को सामना करना पड़ रहा है। उनसे कई लोग अपील कर रहे हैं कि वे सउदी अरब में अपनी प्रस्तुति को रद्द कर दें, अब इस अपील में एक नाम और जुड़ गया है। यह नाम है दिवंगत पत्रकार और सउदी अरब के आलोचक जमाल खशोगी की मंगेतर की। उन्होंने जस्टिन बीबर से अपील की है कि वह ऐसे लोगों के लिए न गाएं जो, अपने आलोचकों की हत्या कर देते हैं।

दरअसल, पत्रकार जमाल खशोगी को मौत के घाट उतार दिया गया था, उनकी हत्या का आरोप सउदी अरब पर है। ऐसे में उनकी मंगेतर हेटिस केंगिज ने बीबर से प्रस्तुति रद्द करने की अपील की है। हैटिस केंगिज के खुले पत्र को वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित किया गया है। इसमें लिखा है कि ‘मैं जस्टिन बीबर से अपील करती हूं कि अपनी प्रस्तुति को रद्द करके दुनिया को एक शक्तिशाली संदेश दें कि आपके नाम और प्रतिभा का उपयोग ऐसे शासन की प्रतिष्ठा को बहान करने के लिए नहीं किया जाएगा, जो अपने आलोचकों की हत्या करता हो।’ उन्होंने आगे लिखा कि आप जमाल के हत्यारों के लिए मत गाओ। कृपया मोहम्मद बिन सलमान की निंदा करें, क्योंकि आपकी आवाज लाखों लोगों के लिए सुनी जाएगी।

जमान खशोगी हत्या के बाद 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निर्देश पर एक खुफिया रिपोर्ट जारी की गई थी। इसमें पत्रकार खगोशी की हत्या का आरोप क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ऊपर भी लगाया गया था। हालांकि, क्राउन प्रिंस इस आरोप को खारिज करते हैं।

Related Articles

Back to top button