आधार कार्ड में गड़बड़ तो ना हो परेशान, फटाफट घर बैठे उठाएं यह कदम, जानिए सबकुछ
नई दिेल्लीः आधुनिक युग में अगर आपके आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ हैं तो जरूरी काम बीच में ही लटक जाते हैं। इससे बेहतर रहेगा कि आप आधार कार्ड की कमियों को समय रहते दुरुस्त कर लें। अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नए नियमों को अनुसार आधार कार्ड में अगर जन्मतिथि गलत है तो घर बैठे ठीक कर सकते हैं।
UIDAI के अनुसार केवल डिक्लेयर्ड या अनवेरिफाइड डेट ऑफ बर्थ को ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है। आपको डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए जरूरी दस्तावेज की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करन होगा।
इस बारे में UIDAI ने एक ट्वीट कर कहा है, #AadhaarOnlineServices आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपने आधार में ऑनलाइन ही जन्म की तारीख अपडेट कर सकते हैं।
https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ अगर आप सपोर्टिव डॉक्युमेंट्स की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कीजिए…https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf …#UpdateDoBOnline
इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच किया गया है। इस फोटो में UIDAI ने लिखा है, ”अब सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल के जरिए भी डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर सकते हैं।
- जानिए कितना आएगा खर्च
वहीं, इस ट्वीट किए गए फोटो में कहा गया है कि ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको 50 रुपये प्रति अपडेट की दर से का खर्च होगा।
वहीं, UIDAI ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका वर्तमान मोबाइल नंबर अपडेटेड होना चाहिए। साथ ही कहा गया है कि अगर आप किसी तरह की सहायता चाहते हैं या आपको कोई सवाल पूछना है तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल भेज सकते हैं।
- ये प्रोसेस
आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने के लिए सबसे पहले https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ को अपने ब्राउजर में खोलिए। अब अपनी 12 अंक की आधार संख्या डालिए। इसके बाद कैप्चा कोड डालिए और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिए।