देहरादून (गौरव ममगाईं)। आज के डिजिटल युग में भारतीयों में ऑनलाइन लोन लेने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। ताज्जुब की बात है कि ऑनलाइन लोन लेने में छोटे शहरों के लोग सबसे आगे हैं। देश में सबसे ज्यादा ऑनलाइन लोन लेने में उत्तराखंड का देहरादून 61 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। दूनवासियों को ऑनलाइन लोन सबसे ज्यादा भा रहा है। होम इंडिया क्रेडिट संस्था के सर्वे में यह चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं।
सर्वे के अनुसार, देहरादून में 61 प्रतिशत लोग ऑनलाइन लोन ले रहे हैं। जबकि, दूसरे स्थान पर लुधियाना 59 प्रतिशत के साथ है। जबकि, अहमदाबाद में 56 प्रतिशत व चंडीगढ़ में 52 प्रतिशत लोग ऑनलाइन लोन लेते हैं। सर्वे के अनुसार, डिजिटल लोन को लोग सुविधाजनक मानते हैं, आवश्यकता पड़ने पर घर बैठे किसी भी फाइनेंस कंपनी या गूगल-पे, पे-टीएम जैसी ई-पेमेंट कंपनी से लोन लिया जा सकता है। वहीं, देश में 48 प्रतिशत लोग ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं।
घर के खर्चे हों या फोन खरीदना, डिजिटल लोन की लेते हैं मदद

सर्वे में यह भी पता चला है कि घर के खर्चे पूरे करने के लिए भी लोग डिजिटल लोन ले रहे हैं। इसके अलावा फोन या अन्य उपकरण खरीदने के लिए भी डिजिटल लोन को महत्व दिया जाता है। इस तरह डिजिटल लोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है।
ऑनलाइन लोन में धोखाधड़ी की रहती है आशंका, जागरूक रहने की जरूरत
दरअसल, डिजिटल लोन कंपनियां लोन कई बार फर्जीवाड़ा भी करती आई हैं। इसमें कई बार ब्लैकमेलिंग के मामले भी सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में भी पिछले डीजीपी अशोक कुमार बड़े सिंडिकैट का खुलासा कर चुके हैं। वहीं, सर्वे में भी यही पाया गया कि देश के लोगों में डाटा गोपनीयता के बारे में जागरूकता की काफी कमी है। लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत महसूस की गई है। बता दें कि डिजिटल लोन, बैंकिंग प्रणाली को भी कमजोर करता है। यह बैंकिंग के उद्देश्यों एवं लक्ष्यों में बाधा बनते हैं।