युवाओं के लिये प्रेरणा स्रोत बनेंगे महापुरुषों के नाम से बने द्वार: एमएलसी राजेश यादव
बाराबंकी (उमेश यादव/राम सरन मौर्या) : पूर्वांचल के द्वार के नाम से मशहूर बाराबंकी जिला अनेक संत महात्माओं और महापुरुषों की कर्म एवं तपस्थली रहा है।
राम नगर स्थित विश्व विख्यात भगवान लोधेश्वर महादेवा और श्रीकोटवाधाम स्थित बाबा जगजीवन दास साहब सहित जिले में तमाम अवतरित संत महापुरुष, समाज सुधारक और विचारक हुए है।इसके अलावा जनता की सेवा करने वाले तमाम जननायक नेताओं का जिले से बेहद लगाव रहा है या फिर उनकी कर्म स्थली बाराबंकी रही है।
महापुरुषों की यादों को संजोए रखने के लिये उनके नाम स्मृति द्वार बनवाना वाकई सृजनात्मक सोच का परिणाम कहा जाएगा और इस सृजनात्मक कार्य को अंजाम दे रहे है जिले के एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की नीतियों को जनजन तक पहुँचाने और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने वाले देश के सबसे युवा एमएलसी राजेश यादव ‘राजू ‘ सृजनात्मक विकास कार्यो के लिये हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।
जनता में बेहद लोकप्रिय युवा एमएलसी हर कदम पर ग्रामीणों,किसानों, बेरोजगारों और शोषितों की आवाज उठाते रहते है।इन दिनों वह अपनी सृजनात्मक सोच के लिये खूब चर्चा बटोर रहे है।बाराबंकी जिले में तमाम महापुरुषों के नाम से वह अपनी विकास निधि से स्मृति द्वार बनवा रहे हैं।
दस्तक टाइम्स से बातचीत में एमएलसी राजेश यादव ‘राजू’ ने बताया कि जिन महापुरुषों ने समाज को दिशा प्रदान की।देश और समाज के लिए बेहतर काम किए हैं।उन महापुरुषों के कार्यों को जनता याद रखें इसलिए वह जिले के प्रमुख मार्गों पर अपनी विधायक निधि से महापुरुषों और जननायकों के नाम से स्मृति द्वार बनवा रहें है।
एमएलसी राजेश यादव ‘राजू ‘ ने बताया कि भगवान लोधेश्वर महादेवा द्वार,बाबा जगजीवन दास साहब (श्री कोटवाधाम)स्मृति द्वार , महाराणा प्रताप सिंह स्मृति द्वार , महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार ,छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र स्मृति द्वार,वीर अब्दुल हमीद स्मृति द्वार,पूर्व सांसद स्वर्गीय राम सेवक यादव स्मृति द्वार,बाबूजी बेनी प्रसाद वर्मा स्मृति द्वार,माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री प्रेरणा द्वार उनके योगदान की याद दिलाएंगे।युवाओं में समाजसेवा की भावना जागृत करने के साथ- साथ उनको प्रेरित करने का काम करेंगे।