मध्य प्रदेशराज्य

MP में कोहरा और शीतलहर का डबल अटैक, 12 जिलों में अलर्ट

भोपाल : मध्यप्रदेश में ठंड (Cold) और घने कोहरे ने एक बार फिर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गुरुवार को प्रदेश के 12 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। ग्वालियर-चंबल और विंध्य क्षेत्र के कई हिस्सों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका जताई गई है।

वहीं भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर और इंदौर में शीतलहर का असर बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज और सीधी में घना कोहरा छा सकता है। कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक सिमटने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 19 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर अगले कुछ दिनों में मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके बाद एक और सिस्टम आने की संभावना है, जिससे ठंड और तेज हो सकती है। इस बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का प्रभाव बना हुआ है, जो 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 185 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है।

मंगलवार-बुधवार की रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई।मंदसौर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। शाजापुर में पारा 3.8 डिग्री दर्ज किया गया।इंदौर में 4.9 डिग्री, भोपाल में 5.1 डिग्री, ग्वालियर में 9.8 डिग्री, उज्जैन में 8 डिग्री और जबलपुर में 8.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

Related Articles

Back to top button