राष्ट्रीयव्यापार

महंगाई का डबल अटैक, टमाटर के बाद अब कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगा…जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: पिछले कुछ महीनों में गैस सिलेंडर के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इसमें सबसे ज्यादा असर कमर्शियल गैस सिलेंडरों में देखने को मिला। इसी साल, मार्च में जहां कीमतों में उछाल दर्ज की गई थी। वहीं, मई में इनके दामों में कटौती भी की गई थी। वहीं एक बार फिर से गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ौतरी की गई है। जानकारी के अनुसार, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में सात रुपए की वृद्धि की गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,773 से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी साल, मार्च में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपए प्रति यूनिट बढ़ौतरी की थी। हालांकि, मई में इनकी कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की गई थी।

Related Articles

Back to top button